काँच गैलरी उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:46, 21 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "{{उदयपुर के दर्शनीय स्थल}}" to "{{राजस्थान के पर्यटन स्थल}}")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

उदयपुर की काँच गैलेरी धन के अपव्‍यय को दर्शाती है। उदयपुर के राणा सज्‍जन सिंह ने 1877 ई. में इंग्‍लैण्‍ड की एफ. एंड. सी. ओसलर एण्‍ड कंपनी से काँच के सामानों की ख़रीददारी की थी। इन सामानों में काँच की कुर्सी, बेड, सोफ़ा, डिनर सेट आदि शामिल था। इनके बाद के शासकों ने इन सामानों को सुरक्षित रखा। अब इन सामानों को फ़तह प्रकाश भवन के दरबार हॉल में पर्यटकों को देखने के लिए रखा गया है।

सम्बंधित लिंक