शिल्पग्राम उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:47, 21 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "{{उदयपुर के दर्शनीय स्थल}}" to "{{राजस्थान के पर्यटन स्थल}}")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

उदयपुर में एक शिल्पग्राम स्थित है, जहाँ गोवा, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के पारंपररिक घरों को दिखाया गया है। यहाँ पर इन राज्यों के शास्त्रीय संगीत और नृत्य भी प्रदर्शित किए जाते हैं।

सम्बंधित लिंक