बगोर की हवेली उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:42, 23 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "{{राजस्थान}}" to "{{राजस्थान के पर्यटन स्थल}}")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • उदयपुर के प्रधानमंत्री अमरचंद वादवा का निवास स्‍थान बगोर की हवेली था।
  • यह हवेली पिछोला झील के सामने है।
  • इस हवेली का निर्माण 18वीं शताब्‍दी में हुआ था।
  • इस हवेली में 138 कमरे हैं।
  • इस हवेली में हर शाम को 7 बजे मेवाड़ी नृत्‍य तथा राजस्‍थानी नृत्‍य का आयोजन किया जाता है।

सम्बंधित लिंक