डीग क़िला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

डीग क़िला भरतपुर से 35 किमी. की दूरी पर स्थित डीग में है। डीग क़िले का निर्माण महाराजा सूरजमल ने 1730 में करवाया था। यह क़िला डीग शहर में स्थित है जो जाट राजाओं की पूर्व राजधानी था।

वास्तुकला

क़िले का केंद्रीय बुर्ज एक बुलंद ऊंचाई पर स्थित है, जिसके चारों ओर एक संकरी नहर है। एक 8 किमी. लंबी दीवार इस क़िले की सीमा बनाती है। इस क़िले में 12 बुर्ज हैं जिसमें लाखा बुर्ज सबसे बड़ा है। लाखा बुर्ज क़िले के उत्तरी पश्चिमी कोने में स्थित है। बंगालदार स्थापत्य शैली में बनी हुई सूरजमल हवेली किले का एक महत्वपूर्ण भाग है। क़िले में एक उद्यान है जो उद्यानों की पारसी शैली “चारबाग” शैली में बना हुआ है। इस क़िले का आंतरिक भाग अब अवशेष मात्र है। डीग महल डीग क़िले के बगल में स्थित है। यह महल कई महलों का समूह है जिसमें पुराना महल, शीशमहल, सूरज भवन, नन्द भवन, किशन भवन, केशव भवन और गोपाल भवन शामिल हैं।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. डीग किला, भरतपुर (हिंदी) हिन्दी नेटिव प्लेनेट। अभिगमन तिथि: 4 जनवरी, 2015।

बाहरी कड़ियाँ

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख