भारतकोश ज्ञान का हिन्दी महासागर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

आज का दिन - 20 नवम्बर 2024 (भारतीय समयानुसार)

भारतकोश हलचल

भारतकोश हलचल

मासिक शिवरात्रि (29 नवम्बर) प्रदोष व्रत (28 नवम्बर) विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस (26 नवम्बर) राष्ट्रीय संविधान दिवस (26 नवम्बर) राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस (26 नवम्बर) उत्पन्ना एकादशी (26 नवम्बर) कालाष्टमी (23 नवम्बर) विश्व दूरदर्शन दिवस (21 नवम्बर) संकष्टी चतुर्थी (19 नवम्बर) राष्ट्रीय एकता दिवस (19 नवम्बर) अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस (17 नवम्बर) वृश्चिक संक्रांति (16 नवम्बर) राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर) मणिकर्णिका स्नान (15 नवम्बर) झारखण्ड राज्य गठन दिवस (15 नवम्बर) देव दीपावली (15 नवम्बर) गुरु नानक जयंती (15 नवम्बर) कार्तिक पूर्णिमा (15 नवम्बर) बाल दिवस (14 नवम्बर) विश्व मधुमेह दिवस (14 नवम्बर) प्रदोष व्रत (13 नवम्बर) देवोत्थान एकादशी (12 नवम्बर) तुलसी विवाह (12 नवम्बर) कंस वध मेला, मथुरा (11 नवम्बर) भीष्म पंचक प्रारम्भ (11 नवम्बर) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (11 नवम्बर) अक्षय नवमी (10 नवम्बर) जुगल जोड़ी परिक्रमा, मथुरा (10 नवम्बर) गोपाष्टमी (09 नवम्बर) राष्ट्रीय क़ानूनी सेवा दिवस (09 नवम्बर) उत्तराखण्ड राज्य गठन दिवस (09 नवम्बर) कार्तिक छठ (07 नवम्बर) छठपूजा (07 नवम्बर) शिशु सुरक्षा दिवस (07 नवम्बर)


जन्म
हरे कृष्ण मेहताब (21 नवम्बर) यदुनाथ सिंह (21 नवम्बर) उज्ज्वला मजूमदार (21 नवम्बर) केसरी सिंह बारहट (21 नवम्बर) आनंदीबेन पटेल (21 नवम्बर) लोकनाथ मिश्रा (21 नवम्बर) नरेशचंद्र सिंह (21 नवम्बर) नवीन मलिक (21 नवम्बर) मिलखा सिंह (20 नवम्बर) बबीता फोगाट (20 नवम्बर) टीपू सुल्तान (20 नवम्बर) अहमद नदीम क़ासमी (20 नवम्बर)
मृत्यु
चंद्रशेखर वेंकट रामन (21 नवम्बर) क्रांतिकारी सत्येंद्रनाथ बोस (21 नवम्बर) गुरमीत बावा (21 नवम्बर) अविनाशलिंगम चेट्टियार (21 नवम्बर) कल्याण मल लोढ़ा (21 नवम्बर) श्याम बहादुर वर्मा (20 नवम्बर) प्रियरंजन दासमुंशी (20 नवम्बर) फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ (20 नवम्बर) निर्मला ठाकुर (20 नवम्बर) एम. एन. कौल (20 नवम्बर)

भारतकोश सम्पादकीय

एक आलेख

एक आलेख

        संसद भवन नई दिल्ली में स्थित सर्वाधिक भव्य भवनों में से एक है, जहाँ विश्व में किसी भी देश में मौजूद वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूनों की उज्ज्वल छवि मिलती है। राजधानी में आने वाले भ्रमणार्थी इस भवन को देखने ज़रूर आते हैं जैसा कि संसद के दोनों सभाएं लोक सभा और राज्य सभा इसी भवन के अहाते में स्थित हैं। संसद भवन संपदा के अंतर्गत संसद भवन, स्वागत कार्यालय भवन, संसदीय ज्ञानपीठ (संसद ग्रंथालय भवन) संसदीय सौध और इसके आस-पास के विस्तृत लॉन, जहां फ़व्वारे वाले तालाब हैं, शामिल हैं। संसद भवन की अभिकल्पना दो मशहूर वास्तुकारों - सर एडविन लुटय़न्स और सर हर्बर्ट बेकर ने तैयार की थी जो नई दिल्ली की आयोजना और निर्माण के लिए उत्तरदायी थे। संसद भवन की आधारशिला 12 फ़रवरी, 1921 को महामहिम द डय़ूक ऑफ कनाट ने रखी थी । इस भवन के निर्माण में छह वर्ष लगे और इसका उद्घाटन समारोह भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इर्विन ने 18 जनवरी, 1927 को आयोजित किया। इसके निर्माण पर 83 लाख रुपये की लागत आई। ... और पढ़ें

पिछले आलेख राष्ट्रपति रसखान की भाषा मौर्य काल

एक व्यक्तित्व

एक व्यक्तित्व

        महापण्डित राहुल सांकृत्यायन को हिन्दी यात्रा साहित्य का जनक माना जाता है। वे एक प्रतिष्ठित बहुभाषाविद थे और 20वीं सदी के पूर्वार्द्ध में उन्होंने यात्रा वृतांत तथा विश्व-दर्शन के क्षेत्र में साहित्यिक योगदान किए। बौद्ध धर्म पर उनका शोध हिन्दी साहित्य में युगान्तरकारी माना जाता है, जिसके लिए उन्होंने तिब्बत से लेकर श्रीलंका तक भ्रमण किया था। बौद्ध धर्म की ओर जब झुकाव हुआ तो पाली, प्राकृत, अपभ्रंश, तिब्बती, चीनी, जापानी, एवं सिंहली भाषाओं की जानकारी लेते हुए सम्पूर्ण बौद्ध ग्रन्थों का मनन किया और सर्वश्रेष्ठ उपाधि 'त्रिपिटिका चार्य' की पदवी पायी। साम्यवाद के क्रोड़ में जब राहुल जी गये तो कार्ल मार्क्स, लेनिन तथा स्तालिन के दर्शन से पूर्ण परिचय हुआ। प्रकारान्तर से राहुल जी इतिहास, पुरातत्त्व, स्थापत्य, भाषाशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र के अच्छे ज्ञाता थे। ... और पढ़ें

पिछले लेख पण्डित ओंकारनाथ ठाकुर जे. आर. डी. टाटा आर. के. लक्ष्मण

एक रचना

एक रचना

         पृथ्वीराज रासो हिन्दी भाषा में लिखा गया एक महाकाव्य है, जिसमें पृथ्वीराज चौहान के जीवन-चरित्र का वर्णन किया गया है। यह महाकवि चंदबरदाई की रचना है, जो पृथ्वीराज के अभिन्न मित्र तथा राजकवि थे। इसमें दिल्लीश्वर पृथ्वीराज के जीवन की घटनाओं का विशद वर्णन है। यह तेरहवीं शती की रचना है। डॉ. माताप्रसाद गुप्त इसे 1400 विक्रमी संवत के लगभग की रचना मानते हैं। इसमें पृथ्वीराज व उनकी प्रेमिका संयोगिता के परिणय का सुन्दर वर्णन है। यह ग्रंथ ऐतिहासिक कम काल्पनिक अधिक है। आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने 'हिन्दी साहित्य का इतिहास' में लिखा है- 'पृथ्वीराज रासो ढाई हज़ार पृष्ठों का बहुत बड़ा ग्रंथ है जिसमें 69 समय (सर्ग या अध्याय) हैं। प्राचीन समय में प्रचलित प्राय: सभी छंदों का व्यवहार हुआ है। मुख्य छंद हैं कवित्त (छप्पय), दूहा, तोमर, त्रोटक, गाहा और आर्या। ...और पढ़ें

पिछले लेख रामचरितमानस वंदे मातरम् पद्मावत

एक त्योहार

एक त्योहार

        दीपावली अथवा 'दिवाली' भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। त्योहारों का जो वातावरण धनतेरस से प्रारम्भ होता है, वह आज के दिन पूरे चरम पर आता है। प्रचलित मान्यताओं के अनुसार कार्तिक अमावस्या को भगवान श्रीराम चौदह वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्यावासियों ने श्रीराम के राज्यारोहण पर दीपमालाएं जलाकर महोत्सव मनाया था। रात्रि के समय प्रत्येक घर में धनधान्य की अधिष्ठात्री देवी महालक्ष्मी, विघ्न-विनाशक गणेश जी और विद्या एवं कला की देवी मातेश्वरी सरस्वती की पूजा-आराधना की जाती है। ब्रह्म पुराण के अनुसार इस अर्धरात्रि में महालक्ष्मी स्वयं भूलोक में आती हैं और प्रत्येक सद्गृहस्थ के घर में विचरण करती हैं। जो घर हर प्रकार से स्वच्छ, शुद्ध और सुंदर तरीक़े से सुसज्जित और प्रकाशयुक्त होता है, वहां अंश रूप में ठहर जाती हैं। ... और पढ़ें


पिछले लेख नवरात्र गणेशोत्सव

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

महत्त्वपूर्ण आकर्षण

महत्त्वपूर्ण आकर्षण

स्वतंत्र लेखन

भारतकोश पर स्वतंत्र लेखन

समाचार

समाचार

कुछ लेख

कुछ लेख

भारतकोश ज्ञान का हिन्दी-महासागर

  • कुल संपादित- 6,91,651
  • कुल पृष्ठ- 1,94,820
  • कुल लेख- 62,928
  • कुल चित्र- 19,106
  • 'भारत डिस्कवरी' विभिन्न भाषाओं में निष्पक्ष एवं संपूर्ण ज्ञानकोश उपलब्ध कराने का अलाभकारी शैक्षिक मिशन है।
  • कृपया यह भी ध्यान दें कि यह सरकारी वेबसाइट नहीं है और हमें कहीं से कोई आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं है।
  • सदस्यों को सम्पादन सुविधा उपलब्ध है।


ब्रज डिस्कवरी

ब्रज डिस्कवरी पर जाएँ
ब्रज डिस्कवरी पर जाएँ

ब्रज डिस्कवरी पर हम आपको एक ऐसी यात्रा का भागीदार बनाना चाहते हैं जिसका रिश्ता ब्रज के इतिहास, संस्कृति, समाज, पुरातत्व, कला, धर्म-संप्रदाय, पर्यटन स्थल, प्रतिभाओं आदि से है।


चयनित चित्र

चयनित चित्र

बरसाना के राधारानी मंदिर की सुंदर छवि
बरसाना के राधारानी मंदिर की सुंदर छवि

राधा रानी मंदिर, बरसाना