चावंड उदयपुर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- उदयपुर राजस्थान का एक ख़ूबसूरत शहर है और उदयपुर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।
- चावंड नाम का पुराना गाँव उदयपुर से खैरवाड़े जाने वाली सड़क पर परसाद गाँव से क़रीब 6 मील पूर्व की तरफ है।
- यहाँ एक जैन-मंदिर है।
- महाराणा प्रताप के महल गाँव से आधे मील की दूरी पर,पहाड़ी पर बने हुए हैं और उसके नीचे देवी का एक मंदिर है।
- महाराणा प्रताप का स्वर्गवास इन्हीं पहाड़ियों की श्रेणी के बीच हुआ था।
- इनका अग्नि संस्कार इस स्थान से डेढ़ मील की दूरी पर बंडोली गाँव के पास बहने वाले एक छोटे से नाले के तट पर किया गया था।
- स्मारक के रुप में वहाँ श्वेत-पाषाण की आठ स्तम्भोंवाली एक छोटी सी छत्री बनी है।