सूरज पोल बीकानेर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:23, 30 नवम्बर 2010 का अवतरण (Text replace - "नक्काशी" to "नक़्क़ाशी")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

बीकानेर, राजस्थान का एक एतिहासिक नगर है, और बीकानेर पर्यटन के लिए भी जाना जाता है। सूर्य द्वार क़िले का मुख्य द्वार है। इन महलों में सबसे उल्लेखनीय महल है अति सुन्दर चन्द्र महल, जिसमें शानदार चित्र, शीशे और नक़्क़ाशीदार संगमरमर की पट्टीयाँ हैं और फूल महल, जो शीशों के काम से अलंकृत है। अन्य दर्शनीय महल हैं, अनुप महल, कर्ण महल, डूंगर निवास, गंगा निवास, गज मंदिर और रंग महल। महल के अंदर बने भव्य स्तंभ, मेहराब व आलीशान चिलमन उसकी शोभा बढ़ाते हैं।

संबंधित लेख