बीकानेर का क़िला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 7 फ़रवरी 2011 का अवतरण (बीकानेर का क़िला बीकानेर का नाम बदलकर बीकानेर का क़िला कर दिया गया है)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
जूनागढ़ क़िला, बीकानेर
Junagarh Fort, Bikaner
  • बीकानेर, राजस्थान का एक एतिहासिक नगर है, और बीकानेर पर्यटन के लिए भी जाना जाता है।
  • इस शहर का पुराना हिस्सा पाँच से नौ मीटर ऊँची पत्थर की दीवार से घिरा है और इसके पाँच द्वार हैं।
  • शहर का पुराना भाग एक क़िले के ऊपर से दिखाई देता है, यहाँ बड़ी संख्या में चटकीले लाल और पीले बलुआ पत्थरों से निर्मित भवन हैं।
  • क़िले के भीतर विभिन्न कालों के महल, राजपूत शैली के लद्युचित्रों वाला एक संग्रहालय और संस्कृत व फ़ारसी पांडुलिपियों का पुस्तकालय है।

संबंधित लेख