भाविना पटेल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
भाविना पटेल
भाविना पटेल
पूरा नाम भाविना हसमुखभाई पटेल
जन्म 6 नवम्बर, 1986
जन्म भूमि महसाना, गुजरात
अभिभावक पिता- हसमुखभाई पटेल
पति/पत्नी निकुल पटेल
कर्म भूमि भारत
खेल-क्षेत्र टेबल टेनिस
प्रसिद्धि भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी, क्लास 4
नागरिकता भारतीय
कोच ललन दोषी एवं तेजलबेन लाखिया
अन्य जानकारी अक्टूबर 2013 में हुए वूमेंस सिंगल क्लास 4 (एशियन पैरा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप) में भाविना पटेल ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था।
अद्यतन‎

भाविना हसमुखभाई पटेल (अंग्रेज़ी: Bhavina Hasmukhbhai Patel, जन्म- 6 नवम्बर, 1986, महसाना, गुजरात) भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने ग्रीष्मकालीन पैरालम्पिक, 2020 (टोक्यो पैरालम्पिक) में रजत पदक जीता है। टोक्यो में महिला एकल क्लास 4 वर्ग के फाइनल में भाविना पटेल को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भाविना पैरालंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने रजत पदक पर कब्जा किया। भाविना पटेल को फाइनल में चीन की वर्ल्ड नंबर-1 झाउ यिंग ने 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी। भाविना ने सेमीफाइनल में चीन की ही झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4,  9-11, 11-8  से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

प्रारंभिक जीवन

भाविना पटेल का पूरा नाम भाविना हसमुखभाई पटेल है। उनका जन्म 6 नवंबर, 1986 में गुजरात के मेहसाना नामक जिले में हुआ था। भाविना के गांव का नाम सुधिया है। वह बहुत अच्छा टेबल टेनिस खेलती हैं। अपने खेल को लेकर वह बेहद समर्पित हैं। उनके इसी जज्बे के कारण वे टेबल टेनिस खेलते हुए ओलंपिक्स तक पहुंची हैं। भाविना ने एक गुजराती परिवार में जन्म लिया है। उनके पिता का नाम हसमुखभाई पटेल है।[1]

शिक्षा

भाविना पटेल अपनी शिक्षा गुजरात में ही हासिल की। उन्होंने ब्लाइंड पीपल्स एसोसियेशन से अपनी पढ़ाई की है।

दुर्घटना

एक साल की उम्र में जब भावना चलना सीख रही थीं, तब उनको एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सामना करना पड़ा। वह अजीब तरह से नीचे गिर गईं और इस घटना ने उनके कमर से नीचे के हिस्से को बेकार कर दिया। हालांकि, यह दुर्घटना उनकी महत्वाकांक्षा और क्षमता के बीच रोड़ा नहीं बन सकी। 12 साल की उम्र में वह कंप्यूटर सीखने के लिए अहमदाबाद के वस्त्रापुर में ब्लाइंड पीपुल्स एसोसिएशन चली गईं। यहीं पर उनकी मुलाकात टेबल टेनिस खेलने वाले विकलांग बच्चों से हुई और उन्होंने अनायास ही इस खेल को अपनाने का फैसला कर लिया।

कोच एवं ट्रेनिंग

भाविना पटेल को टेबल टेनिस में ट्रेनिंग ललन दोषी एवं तेजलबेन लाखिया ने दी। जिसके बाद उनका खेल निखरता चला गया और वे पैराओलंपिक में रजत पदक हासिल कर पाईं।

कॅरियर

भाविना पटेल टेबल टेनिस गेम की चैंपियन हैं। उन्होंने सिंगल और डबल दोनों में ही कई सारे मैच जीते हैं। टेबल टेनिस के खेल में भाविना ने अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को मात दी है। अक्टूबर 2013 में हुए वूमेंस सिंगल क्लास 4 (एशियन पैरा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप) में भाविना पटेल ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था। साल 2017 में चीन में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन, एशियन पैरा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में जबरदस्त मैच खेलकर भारत को काँस्य दिलाया था। इस मैच में उन्होंने अपने अपोनेंट को 3-0 से हराया था जो वाकई काबिले तारीफ है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 भाविना हसमुखभाई पटेल का जीवन परिचय (हिंदी) deepawali.co.in। अभिगमन तिथि: 01 सितम्बर, 2021।

संबंधित लेख