मोहम्मद हुसामुद्दीन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:03, 15 अगस्त 2022 का अवतरण (''''मोहम्मद हुसामुद्दीन''' (अंग्रेज़ी: ''Mohammad Hussamuddin'', जन्म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

मोहम्मद हुसामुद्दीन (अंग्रेज़ी: Mohammad Hussamuddin, जन्म- 12 फ़रवरी, 1994) भारतीय मुक्केबाज़ हैं। उन्होंने बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022 में भारत के लिये कांस्य पदक जीता है। मोहम्मद हुसामुद्दीन को मुक्केबाज़ी में पुरुषों के 57 कि.ग्रा. (फेदर वेट) वर्ग के सेमीफाइनल में घाना के जोसेफ कॉमी से 4-1 से पराजय का सामना करना पड़ा, जिस कारण उनको कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

  • मोहम्मद हुसामुद्दीन भारत के उत्कृष्ट मुक्केबाज हैं, जिन्होंने कई खेल स्पर्धओं में सफलता प्राप्त की है।
  • 12 फरवरी सन 1994 को मोहम्मद हुसामुद्दीन का जन्म निजामाबाद, तेलंगाना में हुआ था।
  • उनके पिता समसमुद्दीन भी एक मुक्केबाज रहे। साथ ही वह मोहम्मद हुसामुद्दीन के कोच भी रहे हैं। मोहम्मद हुसामुद्दीन के पिता और भाइयों- अहतशामुद्दीन और ऐतसामुद्दीन ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हुसामुद्दीन के 6 भाई हैं।[1]
  • मोहम्मद हुसामुद्दीन का विवाह 29 जुलाई, 2021 को आयशा से हुआ। उनके एक बेटी है।
  • नई दिल्ली में पहली इंडिया इंटरनेशनल ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने कांस्य पदक जीता था। वह 56 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं।
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में गोल्ड कोस्ट में आयोजित, 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था।
  • मोहम्मद हुसामुद्दीन ने एक जिमनास्ट के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी। उनका बॉक्सिंग डेब्यू 2009 में जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में हुआ था।
  • वह 5 फीट 6 इंच के हैं और बैंटमवेट वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं।
  • साल 2010 में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने सीनियर्स नेशनल में डेब्यू किया और अपने पहले सीनियर मैच में स्वर्ण पदक जीता।
  • पिता ने उनको आगे के प्रशिक्षण के लिए हवाना, क्यूबा ले जाने का फैसला किया। बाद में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने फिनलैंड में 2012 के टैमर टूर्नामेंट और येरेवन, आर्मेनिया में युवा विश्व चैम्पियनशिप में भाग लिया।
  • साल 2015 के सैन्य विश्व खेलों में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने जी बी बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक और रजत पदक जीता।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. मोहम्मद हुसामुद्दीन (हिंदी) aajtak.in। अभिगमन तिथि: 15 अक्टूबर, 2021।

संबंधित लेख