पोतरा कुण्ड मथुरा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
पोतरा कुण्ड मथुरा
पोतरा कुण्ड, मथुरा
पोतरा कुण्ड, मथुरा
विवरण पोतरा कुण्ड ब्रज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से है।
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला मथुरा
प्रसिद्धि हिन्दू धार्मिक स्थल
कब जाएँ कभी भी
यातायात बस, कार, ऑटो आदि
संबंधित लेख कृष्ण, यशोदा, ब्रज, मथुरा, विशाखा कुण्ड वृन्दावन, ललिता कुण्ड काम्यवन, वृन्दावन


अद्यतन‎

पोतरा कुण्ड भगवान श्रीकृष्ण से सम्बंधित मथुरा का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

  • भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के निकट 'पोतरा कुण्ड' नाम से एक विशाल कुण्ड स्थित है।
  • यह माना जाता है कि श्रीकृष्ण की मैया यशोदा ने उनके वस्त्र-उपवस्त्रादि इस कुण्ड पर धोये थे, इसलिये इस कुण्ड का नाम पोतरा कुण्ड पड़ा।

वीथिका

संबंधित लेख