आईएनएस तलवार (एफ़40)

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
आईएनएस तलवार (एफ़40)
आईएनएस तलवार (एफ़40)
आईएनएस तलवार (एफ़40)
विवरण 'आईएनएस तलवार (एफ़40)' भारतीय नौसेना का पोत है। यह नौसेना की तलवार श्रेणी का है।
देश भारत
समनाम तलवार
जलावतरण 12 मई, 2000
सेवा शुरुआत 18 जून, 2003
लम्बाई 124.8 मीटर
चौड़ाई 15.2 मीटर
गति 30 नोट्स (56 कि.मी. प्रति घण्टा)
संबंधित लेख भारतीय नौसेना, विमान वाहक पोत

आईएनएस तलवार (एफ़40) [ अंग्रेज़ी: INS Talwar (F40) ] भारतीय नौसेना का पोत है, जिसका निर्माण रूस में किया गया था।

  • यह भारतीय नौसेना की तलवार श्रेणी का पोत है।
  • 18 जून, 2003 को इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
  • शामिल किये जाने के बाद से ही इस पोत को कई नौसैनिक ऑपरेशन में शामिल किया गया है।
  • यह पोत अपने साथ एचएएल ध्रुव (HAL Dhruv) हेलिकॉप्टर ले जाने की क्षमता भी रखता है।
  • इसकी लम्बाई 124.8 मीटर तथा चौड़ाई 15.2 मीटर है।
  • आईएनएस तलवार (एफ़40) की रफ़्तार 30 नोट्स (56 कि.मी. प्रति घण्टा) है।


इन्हें भी देखें: विमान वाहक पोत, आईएनएस विक्रमादित्य, पनडुब्बी एवं आईएनएस कोलकाता


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख