किसी से बात कोई आजकल नहीं होती -दिनेश रघुवंशी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
किसी से बात कोई आजकल नहीं होती -दिनेश रघुवंशी
दिनेश रघुवंशी
दिनेश रघुवंशी
कवि दिनेश रघुवंशी
जन्म 26 अगस्त, 1964
जन्म स्थान ग्राम ख़ैरपुर, बुलन्दशहर ज़िला, (उत्तर प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
दिनेश रघुवंशी की रचनाएँ

किसी से बात कोई आजकल नहीं होती
इसीलिए तो मुकम्म्ल ग़ज़ल नहीं होती

    ग़ज़ल सी लगती है लेकिन ग़ज़ल नहीं होती
    सभी की ज़िंदगी खिलता कँवल नहीं होती

तमाम उम्र तजुर्बात ये सिखाते हैं
कोई भी राह शुरू में सहल नहीं होती

    मुझे भी उससे कोई बात अब नहीं करनी
    अब उसकी ओर से जब तक पहल नहीं होती

वो जब भी हँसती है कितनी उदास लगती है
वो इक पहेली है जो मुझसे हल नहीं होती



संबंधित लेख