बच्चे बात नहीं करते -दिनेश रघुवंशी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
बच्चे बात नहीं करते -दिनेश रघुवंशी
दिनेश रघुवंशी
दिनेश रघुवंशी
कवि दिनेश रघुवंशी
जन्म 26 अगस्त, 1964
जन्म स्थान ग्राम ख़ैरपुर, बुलन्दशहर ज़िला, (उत्तर प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
दिनेश रघुवंशी की रचनाएँ

मिलते हैं पर मिल के बात नहीं करते
करते हैं तो दिल से बात नहीं करते

पहले वक़्त नहीं था बच्चों की ख़ातिर
वक़्त मिला अब बच्चे बात नहीं करते

ख़ुद से ही बतियाता रहता है अक्सर
उसके अपने उससे बात नहीं करते

उसने कितनी बातें की थीं अपनों से
अब कहता है अपने बात नहीं करते

पैसा, पैसा, पैसा, करने वाले सुन
इंसानों से पैसे बात नहीं करते



सम्बंधित लेख