गहरी प्यास को जैसे मीठा जल देते तुम बाबूजी जीवन को सारे प्रश्नों के हल देते तुम बाबूजी सबके हिस्से शीतल छाया, अपने हिस्से धूप कड़ी गर होते तो काहे ऐसे पल देते तुम बाबूजी माँ तो जैसे– तैसे रुखे-सूखे टुकड़े दे पाईं गर होते तो टॉफ़ी, बिस्कुट, फल देते तुम बाबूजी अपने बच्चों को अच्छा– सा वर्तमान तो देते ही जीवन भर को एक सुरक्षित कल देते तुम बाबूजी काश तरक़्क़ी देखी होती अपने नन्हे-मुन्नों की फिर चाहे तो इस दुनिया से चल देते तुम बाबूजी
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर