लगने लगी हैं दिल को यूँ अच्छी उदासियाँ -दिनेश रघुवंशी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
लगने लगी हैं दिल को यूँ अच्छी उदासियाँ -दिनेश रघुवंशी
दिनेश रघुवंशी
दिनेश रघुवंशी
कवि दिनेश रघुवंशी
जन्म 26 अगस्त, 1964
जन्म स्थान ग्राम ख़ैरपुर, बुलन्दशहर ज़िला, (उत्तर प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
दिनेश रघुवंशी की रचनाएँ

लगने लगी हैं दिल को यूँ अच्छी उदासियाँ
चलती हैं साथ हौसला देती उदासियाँ

    इक रोज़ ज़िन्दगी से यूँ बोली उदासियाँ
    हर आदमी के साथ हैं उसकी उदासियाँ

ये कौन दे गया हमें इतनी उदासियाँ
हर इक ख़ुशी के साथ हैं लिपटी उदासियाँ

    कुछ से ख़ुदा ने दूर ही रक्खी उदासियाँ
    कुछ को ख़ुदा ने सौंप दीं कितनी उदासियाँ

वो शख़्स जो उदासियाँ को जानता न था
उसको सभी ने सौंप दीं अपनी उदासियाँ



संबंधित लेख