जिनके हिस्से अपनी माँ की लोरियाँ आती नहीं उनके सपनों में भी परियाँ, तितलियाँ आती नहीं नींव पर जो स्वार्थ की चुनते गये, बुनते गये ऐसे रिश्तों में कभी नजदीकियाँ आती नहीं मेरी इन आँखों के आँसू जानते हैं बात ये मेरी पलकों तक किसी की उँगलियाँ आती नहीं एक मुददत से मुझे तुम याद करते हो कहाँ एक मुददत से मुझे अब हिचकियाँ आती नहीं कौन – सा है घर जहाँ पर लोरियाँ गूँजी न हों कौन – सा है घर जहाँ से सिसकियाँ आती नहीं
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर