जिनके हिस्से अपनी माँ की लोरियाँ आती नहीं -दिनेश रघुवंशी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
जिनके हिस्से अपनी माँ की लोरियाँ आती नहीं -दिनेश रघुवंशी
दिनेश रघुवंशी
दिनेश रघुवंशी
कवि दिनेश रघुवंशी
जन्म 26 अगस्त, 1964
जन्म स्थान ग्राम ख़ैरपुर, बुलन्दशहर ज़िला, (उत्तर प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
दिनेश रघुवंशी की रचनाएँ

जिनके हिस्से अपनी माँ की लोरियाँ आती नहीं
उनके सपनों में भी परियाँ, तितलियाँ आती नहीं

    नींव पर जो स्वार्थ की चुनते गये, बुनते गये
    ऐसे रिश्तों में कभी नजदीकियाँ आती नहीं

मेरी इन आँखों के आँसू जानते हैं बात ये
मेरी पलकों तक किसी की उँगलियाँ आती नहीं

    एक मुददत से मुझे तुम याद करते हो कहाँ
    एक मुददत से मुझे अब हिचकियाँ आती नहीं

कौन – सा है घर जहाँ पर लोरियाँ गूँजी न हों
कौन – सा है घर जहाँ से सिसकियाँ आती नहीं



संबंधित लेख