रुपे

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
रुपे कार्ड

रुपे (अंग्रेज़ी: RuPay) भारत का स्‍वदेशी पेमेंट सिस्‍टम है जो कि एटीएम कार्ड है और यह डेबिट कार्ड के लगभग समान ही होता है। रुपे कार्ड को वीजा या मास्‍टर्र कार्ड भी कहते हैं। रुपे कार्ड को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा विकसित किया गया है। 8 मई 2014 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के द्वारा इसे राष्‍ट्र को सौंपा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में भी रुपे कार्ड को लॉन्‍च किया है।

परिचय

मौजूदा समय में रुपे ग्लोबल कार्ड्स पांच वेरिएंट्स में जारी किए जाते हैं-

  1. रुपे क्लासिकल कार्ड
  2. रुपे क्लासिक क्रेडिट कार्ड
  3. रुपे प्लेटिनमबिट कार्ड
  4. रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
  5. रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड।

रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड में कई तरह की सुविधा दी जाती हैं। एनपीसीआई ने रुपे सर्विस को अप्रैल 2013 में ही शुरू कर दिया था जबकि कार्ड भुगतान नेटवर्क को पूरी तरह से कार्य रूप देने में सामान्‍यत: पांच से सात साल लग गए। एनपीसीआई ने 14 मई 2011 को महाराष्‍ट्र में शहरी सहकारी क्षेत्र के गोपीनाथ पाटिल पर्तिक जनता सहकारी बैंक के साथ पहला रुपे कार्ड लॉन्‍च किया था।[1]

किसान कार्ड के रूप में उपयोग

इस कार्ड का एक स्‍वरूप किसान कार्ड इस समय सभी सरकारी बैंकों द्वारा जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही 43 बैंकों के डेबिट कार्ड में भी इसका उपयोग किया जा रहा है। इस समय देश में 150 से भी ज्‍यादा सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक रुपे कार्ड जारी कर रहे हैं। इस समय 17 मिलियन कार्ड जारी हो चुके हैं जबकि हर महीने करीब 3 मिलियन कार्ड जारी हो रहे हैं। रुपे कार्ड का विकास नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने किया है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकिंग उद्योग के लिए प्रवर्तित किया है।

लाभ

रुपे कार्ड के जरिए एटीएम से कैश निकालने, पीएसओ और ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा मिलती है। चूंकि यह भारतीय कार्ड है इसलिए इस कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शन की फीस अन्य कार्डों के मुकाबले कम है। बैंको की रिर्पोट के अनुसार रुपे कार्ड में अन्य बैंको की तुलना में 40 प्रतिशत कम ट्रांजेक्शन शुल्क देना होता है। साथ ही इसके द्वारा लेन-देन की प्रक्रिया बहुत तेज़ीसे होती है।

अन्‍य जानकारी

रुपे एक घरेलू प्लास्टिक कार्ड है जिसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य यह है कि देश में पेमेंट सिस्टम का एकीकरण किया जा सके। एसबीआई जैसे बड़े बैंक से लेकर देश के सभी प्रमुख बैंकों ने रुपे कार्ड जारी किए हैं। खासतौर पर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए सभी खाते के लिए रुपे कार्ड जारी किए गए हैं। यह दूसरे कार्ड जैसा ही है और सभी भारतीय बैंक, एटीएम, पीएफ टर्मिनल या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से चल रहे हैं। रुपे कार्ड्स में ट्रांजेक्शन कॉस्ट कम होता है और इससे प्रोसेसिंग तेज होती है क्योंकि इसकी प्रोसेसिंग देश में ही होती है। इसके ज्यादा ट्रांजेक्शन के लिए ये चिप काफी महत्वपूर्ण हैं। इसमें कार्डहोल्‍डर की जानकारी के लिए माइक्रो प्रोसेसर वाले सर्किट लगे होते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. रूपे कार्ड क्‍या है इसके क्‍या-क्‍या फायदे हैं? (हिंदी) goodreturns.in। अभिगमन तिथि: 09 नवंबर, 2020।

संबंधित लेख