मंदसौर
मंदसौर भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित एक महत्त्वपूर्ण शहर है। प्राचीन समय के 'दशपुर' से मंदसौर का अभिज्ञान किया जाता है। महाकवि कालिदास ने 'मेघदूत'[1] में इसकी स्थिति मेघ के यात्राक्रम में उज्जयिनी के पश्चात् और चंबल नदी के पार उत्तर में बताई है, जो वर्तमान मंदसौर की स्थिति के अनुकूल ही है-
'तामुत्तीर्य ब्रज परिचितभ्रू लताविभ्रमाणां, पक्ष्मोत्क्षेपादुपरिविलसत्कृष्णसारप्रभाणां, कुंदक्षेपानुगमधुकरश्रीजुपामात्मबिंम्बं पात्रीकुर्व्वन् दशपुरवधूनेत्रकौतूहलनाम्'।
पर्यटन स्थल
पुरातात्विक और ऐतिहासिक विरासत को संजोए हुए मंदसौर उत्तरी मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक ज़िला और प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यह 5530 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में फैला हुआ है। देश की आज़ादी से पूर्व तक मंदसौर ग्वालियर रियासत में सम्मिलित था। वर्तमान समय में मंदसौर हिन्दू और जैन मंदिरों के लिए भी विशिष्ट रूप से प्रसिद्ध है। यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में, पशुपतिनाथ मंदिर, बाहीपारसनाथ जैन मंदिर तथा गाँधीसागर बाँध मुख्य हैं। मंदसौर राजस्थान के चित्तौड़गढ़, कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़ और मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िलों से घिरा हुआ है।
इन्हें भी देखें: दशपुर
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ पूर्वमेघ 49
संबंधित लेख