कनखल तीर्थ मथुरा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
अवनी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:21, 30 अक्टूबर 2010 का अवतरण
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

तथा कनखलं तीर्थं गुह्म तीर्थं परं मम ।
स्नानमात्रेण तत्रापि नाकपृष्ठे स मोदते ।।
इस तीर्थ में महादेव–पार्वती श्री हरि की आराधना में सदैव तत्पर रहते हैं । जिस प्रकार महादेव शंकर ने दक्ष प्रजापति के ऊपर कृपा कर उसे संसार सागर से मुक्त कर दिया था, उसी प्रकार इस तीर्थ में स्नान करने से ब्रह्मलोक प्राप्त होता है ।

संबंधित लेख