जगत सेठ

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:04, 8 जुलाई 2011 का अवतरण (Text replace - "जिम्मेदार" to "ज़िम्मेदार")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

फतेहचंद्र को जगत सेठ के नाम से जाना जाता है। जगत सेठ नवाब सिराजुद्दौला के शासनकाल में मुर्शिदाबाद का एक अमीर व्यापारी था। मुर्शिदाबाद में वह जैन मारवाड़ी व्यवसायी परिवार से आया था। बंगाल के बहुत धनी महाजन मलिक चंद्र के गोद लिए हुए लड़के फतह चंद्र को दिल्ली के बादशाह ने 1723 ई. में ‘जगत सेठ’ की उपाधि दी थी। जगत सेठ की कोठियाँ ढाका, पटना और मुर्शिदाबाद में थीं। उसकी कोठी से रुपये का लेन-देन तो होता ही था, वह बंगाल की सरकार के भी कई काम करती थी। प्रान्तीय सरकार की तरफ से मालगुजारी वसूल करना, शाही खजाने को दिल्ली भेजना, सिक्के की विनिमय दर तय करना आदि भी उसी की ज़िम्मेदारी थी।

दूसरा जगत सेठ

फतेहचंद्र के बाद उसका पौत्र महताब चंद्र दूसरा जगत सेठ बना। जब नवाब सिराजुद्दौला ने उसे अपमानित किया तो वह अंग्रेज़ों के पक्ष में चला गया और प्लासी की लड़ाई से पहले और बाद में रुपये पैसों से उनकी बड़ी मदद की। यद्यपि मीर ज़ाफ़र के नवाब होने पर उसे फिर सम्मान प्राप्त हो गया था, पर मीर क़ासिम ने गद्दी पर बैठते ही उसकी वफ़ादारी पर संदेह करके 1763 ई. में उसे मरवा डाला। इसके बाद ही बंगाल का शासन अंग्रेजों के हाथ में आ गया और उन्होंने ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ के ऊपर जगत सेठ का कोई कर्ज होने से इंकार कर दिया। उसके बाद ही जगत सेठ घराने की अवनति शुरू हो गई। फिर भी 1912 ई. तक इस घराने के किसी न किसी व्यक्ति को जगत सेठ की उपाधि और थोड़ी-बहुत पेंशन अंग्रेजों की तरफ से मिलती रही। 1912 के बाद यह सिलसिला भी बंद हो गया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख