रूमी दरवाज़ा लखनऊ

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:37, 29 जनवरी 2011 का अवतरण (Text replace - "दरवाजा" to "दरवाज़ा")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
रूमी दरवाज़ा, लखनऊ
Rumi Darwaza, Lucknow
  • यह लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।
  • रूमी दरवाजे की इमारत 60 फीट ऊँची है।
  • अवध वास्तुकला के प्रतीक इस दरवाजे को तुर्किश गेटवे कहा जाता है।
  • रूमी दरवाज़ा कांस्टेनटिनोपल के दरवाजों के समान दिखाई देता है।
  • बड़ा इमामबाड़ा की तर्ज पर ही रूमी दरवाजे का निर्माण भी अकाल राहत परियोजना के अन्तर्गत किया गया है।
  • नवाब आसफउद्दौला ने रूमी दरवाज़े का निर्माण 1783 ई. में अकाल के दौरान बनवाया था ताकि लोगों को रोज़गार मिल सके।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख