काबे की है हवस कभी कू-ए-बुताँ की है -दाग़ देहलवी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
काबे की है हवस कभी कू-ए-बुताँ की है -दाग़ देहलवी
दाग़ देहलवी
दाग़ देहलवी
कवि दाग़ देहलवी
जन्म 25 मई, 1831
जन्म स्थान दिल्ली
मृत्यु 1905
मृत्यु स्थान हैदराबाद
मुख्य रचनाएँ 'गुलजारे दाग़', 'महताबे दाग़', 'आफ़ताबे दाग़', 'यादगारे दाग़', 'यादगारे दाग़- भाग-2'
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
दाग़ देहलवी की रचनाएँ

काबे की है हवस कभी कू-ए-बुताँ की है
मुझ को ख़बर नहीं मेरी मिट्टी कहाँ की है।

    कुछ ताज़गी हो लज्जत-ए-आज़ार के लिए
    हर दम मुझे तलाश नए आसमाँ की है।

हसरत बरस रही है मेरे मज़ार से
कहते है सब ये क़ब्र किसी नौजवाँ की है।

    क़ासिद की गुफ्तगू से तस्ल्ली हो किस तरह
    छिपती नहीं वो जो तेरी ज़बाँ की है।

सुन कर मेरा फ़साना-ए-ग़म उस ने ये कहा
हो जाए झूठ सच, यही ख़ूबी बयाँ की है।

    क्यूँ कर न आए ख़ुल्द से आदम ज़मीन पर
    मौजूं वहीं वो ख़ूब है, जो शय जहाँ की है।

उर्दू है जिसका नाम हमीं जानते हैं ‘दाग़’
हिन्दुस्तां में धूम हमारी ज़बाँ की है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख