यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (अंग्रेज़ी: Unit Trust of India) भारत का सबसे बड़ा परस्पर निधि संगठन है। इसकी 85 स्कीमों में 41.80 मिलियन निवेशक हैं। यूटीआई की स्थापना सन 1964 में संसद के एक अधिनियम के द्वारा की गई थी।
- भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना श्यूनिटोंश् की बिक्री के माध्यम से लघु निवेशकों के बचतों को प्रोत्साहित करना और जुटाना है तथा इन निधियों को कारपोरेट निवेशों की ओर उन्मुख करना है।
- यूटीआई ने सार्वजनिक, निजी और संयुक्त क्षेत्र में लगभग 19000 भारतीय कंपनियों की इक्विटी और ऋण प्रतिभूतियों में अपनी निधियों का निवेश किया है। यह सरकारी प्रतिभूतियों और मुद्रा बाजार लिखतों में भी बड़े पैमाने पर निवेश करती है।
- जून, 2000 के अंत में यूटीआई की कुल निवेश योग्य निधियाँ 7,42,910 मिलियन रुपय थी। इन निधियों में से लगभग 90 प्रतिशत इक्विटी, डिबेंचरों बॉण्डों के रूप में कारपोरेट क्षेत्र में, सरकारी प्रतिभूतियों में, बैंकों में जमा और अन्य निवेशों तथा सावधि ऋणों में निवेश की गई है।[1]
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ भारतीय यूनिट ट्रस्ट क्या है (हिंदी) sbistudy.com। अभिगमन तिथि: 21 मार्च, 2022।
सम्बंधित लेख