अपनी आवाज़ ही सुनूँ कब तक इतनी तन्हाई में रहूँ कब तक इन्तिहा हर किसी की होती है दर्द कहता है मैं उठूँ कब तक मेरी तक़दीर लिखने वाले, मैं ख़्वाब टूटे हुए चुनूँ कब तक कोई जैसे कि अजनबी से मिले ख़ुद से ऐसे भला मिलूँ कब तक जिसको आना है क्यूँ नहीं आता अपनी पलकें खुली रखूँ कब तक
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर