इक मुसलसल सफ़र में रहता हूँ ये मैं किसके असर में रहता हूँ मुझको ये बेखुदी कहाँ लाई अब मै सबकी नज़र में रहता हूँ जब भी सोचूँ मैं कुछ तुझे लेकर एक अन्जाने डर में रहता हूँ देवता होता तो निकल पाता आदमी हूँ, भँवर में रहता हूँ घर की दुनिया से कुछ नही अच्छा घर से बाहर भी घर में रहता हूँ
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर