इंडियन बैंक

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:13, 22 नवम्बर 2016 का अवतरण (Text replacement - "{{भारतीय बैंक}}" to "{{भारतीय अर्थव्यवस्था}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक का प्रतीक चिह्न
इंडियन बैंक का प्रतीक चिह्न
विवरण इंडियन बैंक, भारत सरकार के स्वामित्व में एक प्रमुख बैंक है।
स्थापना 15 अगस्त 1907
प्रकार सार्वजनिक
उद्योग वाणिज्यिक बैंक
मुख्यालय चेन्नई, तमिल नाडु
अन्य जानकारी समस्त भारत में इसकी 1965 शाखाएं हैं।
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
अद्यतन‎

इंडियन बैंक (अंग्रेज़ी: Indian Bank) भारत सरकार के स्वामित्व में एक प्रमुख बैंक है। समस्त भारत में इसकी 1965 शाखाएं हैं। स्वदेशी आंदोलन के अंश के रूप में 15 अगस्त 1907 को इसकी स्थापना हुई।

विशेषता

  • 18,782 से अधिक समर्पित कर्मचारियों के दल के साथ देश की सेवा में तत्पर।
  • 31/03/2012 तक कुल कारोबार रु. 2,11,988 करोड़ को पार कर लिया।
  • 31/03/2012 को परिचालन लाभ रु. 3,463.17 करोड् तक की वृद्धि।
  • 31/03/2012 निवल लाभ रु. 1746.9 करोड़ तक की वृद्धि।
  • समस्त भारत में फैली 1965 शाखाएं

अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति

  • कोलम्बो में एक विदेशी मुद्रा बैंकिंग इकाई सहित सिंगापुर तथा कोलम्बों में विदेशी शाखाएँ।
  • 70 देशों में 240 विदेशी संपर्क बैंक।

विविध बैंकिंग क्रियाकलाप (3 अनुषंगी कंपनियाँ)

  1. इंड बैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज लिमिटेड
  2. इंड बैंक हाउसिंग लिमिटेड
  3. इंडफंड मैनेजमेंट लिमिटेड

विशेषीकृत बैंकिंग में अग्रणी

  • विशेष रूप से निर्यात, आयात, विप्रेषण और अनिवासी भारतीय कारोबार से उत्पन्न होने वाले विदेशी विनिमय लेन देनों का संचालन के लिए चेन्नई में स्थित 1 विशेषीकृत ओवरसीज शाखा सहित 97 विदेशी विनिमय हेतु प्राधिकृत शाखाएं।
  • विशेष रूप से लघु उद्योग इकाइयों को वित्त प्रदान करने के लिए 62 विशेष लघु और मध्यम उद्यम शाखाएं

ग्रामीण विकास में नेतृत्व

  • स्वयं सहायता समूहों तथा देश में वित्तीय समावेश परियोजना का आरंभ करने के अग्रगामी।
  • माननीय केन्द्रीय वित्त मंत्री से कृषि ऋण में श्रेष्ठता के लिए पुरस्कार विजेता।
  • नाबार्ड से तमिलनाडु तथा संघ राज्य क्षेत्र पुदुचेरी में माइक्रो वित्त गतिविधियों के लिए श्रेष्ठ कार्यनिष्पादक पुरस्कार।
  • एसएचजी (स्वयं सहायता समूह), जेएलजी (संयुक्त देयता समूह) संकल्पना के जरिए शहरी ग़रीबों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश में श्माइक्रो सेटश् नामक 7 विशेषीकृत अनन्य माइक्रों शाखाएं स्थापित की गई।
  • ग्रामीण वित्त के लिए एक विशेष पटल यथा माइक्रो क्रेडिट केन्द्र 44 ग्रामीण अर्ध-शहरी शाखाओं में कार्यरत हैं।
  • ग्रामीण विकास तथा समावेशी बैंकिंग के लिए आईसीटी (सूचना और संप्रेषण प्रौद्योगिकी) का प्रयोग।
  • कृषि परामर्शी एवं तकनीकी सेवाओं (एसीटीएस) के जरिए उद्यमियों को कृषि में तकनीकी सहायता व परियोजना रिपोर्ट से सहायता का प्रावधान।

सुविधाएँ

  • 100 प्रतिशत कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) शाखाएँ
  • 100 प्रतिशत कारोबार का कंप्यूटीकरण।
  • देशभर में कहीं भी बैंकिंग के तहत कवर किये गए 168 केन्द्र।
  • 1289 स्व-चालित टेलर मशीनें।
  • साझा नेटवर्क 89000 एटीमों के जरिए 24 घंटे एवं सातों दिन की सेवा।
  • सभी कोर बैंकिंग ग्राहकों को इंटरनेट और टेली बैंकिंग सेवाएं।
  • कार्पोरेट ग्राहकों के लिए ई-भुगतान सुविधा।
  • नकदी प्रबंधन सेवाएं।
  • निक्षेपागार सेवाएं।
  • ओवरसीज शाखा चेन्नई में रॉइटर स्क्रीन टेलीरेट रॉइटर मॉनिटर डीलिंग सिस्टम उपलब्ध कराए गए हैं।
  • आईबी क्रडिट कार्ड प्रवर्तित।
  • आईबी स्वर्ण मुद्रा।
  • अब सभी सीबीएस शाखाओं में आरटीजीएस व एनईएफटी सुविधाएं उपलब्ध
  • एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इन्शोरेन्स कंपनी के साथ सामरिक गठजोड़।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

सम्बंधित लेख