पेमेंट गेटवे

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आशा चौधरी (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:18, 16 मई 2021 का अवतरण (→‎क्या है पेमेंट गेटवे)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
पेमेंट गेटवे

पेमेंट गेटवे (अंग्रेज़ी: Payment gateway) वास्तव में एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया आसान हो जाती है। यह वास्तव में बैंक और मर्चेंट की साईट के बीच का पुल है। जब आप किसी ऑनलाइन साईट पर पेमेंट करते हैं तो मर्चेंट की साईट आपके डेबिट/क्रेडिट कार्ड की डीटेल पेमेंट गेटवे को कन्फर्मेशन के लिए भेजती है। उसके बाद पेमेंट गेटवे ही इस जानकारी को बैंक से वेरिफाई करता है और आपके खाते से रकम निकाल कर मर्चेंट के खाते में पहुंचाता है।

क्या है पेमेंट गेटवे

पेमेंट गेटवे ऑनलाइन स्टोर और भुगतान प्रोसेसर के बीच का बिचौलिया है, जो आपके ग्राहक से भुगतान प्राप्त करता है। दूसरे शब्दों में, एक बार जब कोई ग्राहक आपके भुगतान विवरण को आपकी साइट पर दर्ज करता है तो भुगतान गेटवे उस डेटा को भुगतान प्रोसेसर में सुरक्षित रूप से भेजने का ख्याल रखता है।

अगर आप बिजली, पानी और मोबाइल के बिल का ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो वो पेमेंट गेटवे के जरिए ही होता है। जब किसी भी ऑनलाइन साइट पर आप भुगतान करते हैं तो आप पेमेंट गेटवे पर ही जाकर कार्ड डीटेल और पासवर्ड आदि डालते हैं। यह वास्तव में एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया आसान हो जाती है। यह वास्तव में बैंक और मर्चेंट की साईट के बीच का पुल है।

जब आप किसी ऑनलाइन साईट पर पेमेंट करते हैं तो मर्चेंट की साईट आपके डेबिट/क्रेडिट कार्ड का विवरण पेमेंट गेटवे को कन्फर्मेशन के लिए भेजती है। उसके बाद पेमेंट गेटवे ही इस जानकारी को बैंक से वेरिफाई करता है और आपके खाते से रकम निकाल कर मर्चेंट के खाते में पहुंचाता है।

इससे क्या होगा

इस क़दम के बाद एन.जी.ओ. को डिजिटल पेमेंट लेने में आसानी होगी। क्योंकि पे.टी.एम. ने इसके ट्रांजेक्शन से जुड़े चार्जेस खत्म कर दिए है। पे.टी.एम. का कहना है कि पे.टी.एम. पेमेंट गेटवे का इंटीग्रेशन प्रोसेस बहुत ही आसान है। बिजनेसमैन बहुत ही आसानी से इसे अपने बिज़नेस वेबसाइट से जोड़ सकते हैं। पे.टी.एम. पेमेंट गेटवे का वेबसाइट चेक-आउट सिस्टम बेहद सुरक्षित है। यह सभी पेमेंट मोड, जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और पे.टी.एम. वॉलेट से पेमेंट स्वीकार करने की सुविधा देता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख