विष्‍णु चरणपादुका वाराणसी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:00, 1 मार्च 2012 का अवतरण (Text replace - "चिन्ह" to "चिह्न")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
वाराणसी वाराणसी पर्यटन वाराणसी ज़िला
  • मणिकार्णिका घाट के समीप विष्‍णु चरणपादुका है।
  • इसे संगमरमर से चिह्नित किया गया है।
  • इसे काशी का पवित्रतम स्‍थान कहा जाता है।
  • अनुश्रुति है कि भगवान विष्णु ने यहाँ ध्‍यान लगाया था।
  • इसी के समीप मणिकार्णिका कुण्‍ड है।
  • माना जाता है कि भगवान शिव का मणि तथा देवी पार्वती का कर्णफूल इस कुण्‍ड में गिरा था।
  • चक्रपुष्‍करर्णी एक चौकोर कुण्‍ड है। इसके चारों ओर लोहे की रेलिंग बनी हुई है।
  • इसे विश्‍व का पहला कुण्‍ड माना जाता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख