ज़ुबिन मेहता

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(जुबिन मेहता से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
ज़ुबिन मेहता
ज़ुबिन मेहता
ज़ुबिन मेहता
पूरा नाम ज़ुबिन मेहता
जन्म 29 अप्रैल 1936
जन्म भूमि मुम्बई
अभिभावक मेहलि मेहता, तेहमिना मेहता
कर्म-क्षेत्र संगीतकार
पुरस्कार-उपाधि = पद्म भूषण, पद्म विभूषण
प्रसिद्धि आर्केस्ट्रा वादक
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी ज़ुबिन मेहता 1962 से 1967 तक एक साथ दो आर्केस्ट्रा 'मॉण्ट्रियल सिम्फेनी' तथा 'लॉस एंजिल्स फिल- हार्मोनिक' के संचालक रहे।
बाहरी कड़ियाँ ज़ुबिन मेहता
अद्यतन‎

ज़ुबिन मेहता (अंग्रेज़ी: Zubin Mehta, जन्म: 29 अप्रैल 1936) एक प्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक हैं। ज़ुबिन मेहता को कला के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन 1966 में पद्म भूषण और 2001 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतज्ञ जुबिन मेहता भारतीय संगीत के प्रबल समर्थक हैं।

जीवन परिचय

जन्म

ज़ुबिन मेहता का जन्म 29 अप्रैल 1936 को मुम्बई के पारसी परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम तेहमिना मेहता और पिता का नाम मेहलि मेहता था। ज़ुबिन मेहता के पिता बॉम्बे सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा में वायलिन वादक थे।

शिक्षा

ज़ुबिन मेहता ने अपनी आरंम्भिक शिक्षा सेंट मैरी स्कूल से की थी और बाद में उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक किया।

कार्यकाल

ज़ुबिन मेहता 1962 से 1967 तक एक साथ दो आर्केस्ट्रा 'मॉण्ट्रियल सिम्फेनी' तथा 'लॉस एंजिल्स फिल- हार्मोनिक' के संचालक रहे। साथ ही 1978 से 1991 तक 'न्यूयार्क फिलहार्मोनिक' तथा 'इजराइल फिलहार्मोनिक' के संचालक भी रहे। 27 नवम्बर, 1994 को इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में इन्होंने इजराइल फिलहार्मोनिक का संचालन कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया था। 'ए कंसर्ट फ़ॉर पीस' के तहत आयोजित इस कार्यक्रम को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 125वीं जयंती पर उनकी स्मृति को समर्पित किया गया था।

सम्मान और पुरस्कार

ज़ुबिन मेहता को सन 1966 में पद्मभूषण और 2001 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

ज़ुबिन मेहता

संबंधित लेख