भवई नृत्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
अश्वनी भाटिया (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:30, 5 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "Category:लोक नृत्य" to "==सम्बंधित लिंक== {{नृत्य कला}} Category:लोक नृत्य")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

भवई राजस्थान का प्रसिद्ध लोक नृत्य है जिसमें प्रभावशाली अभिनय किया जाता है। इस नृत्‍य शैली में घूंघट किए हुए नर्तकियां होती हैं, जो सात अथवा नौ तांबे के घड़े सिर पर रखकर व उनका संतुलन रखते हुए नृत्‍य करती हैं और फिर किसी गिलास के ऊपर अथवा तलवार की धार पर अपने पैर के तलुओं को टिकाकर झूलते हुए नृत्‍य करती हैं। इस नृत्‍य के नए कौतूहल व सिरहन उत्‍पन्‍न करने वाले कारनामे होते हैं।

सम्बंधित लिंक