संगारिया संग्रहालय हनुमानगढ़

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:39, 11 फ़रवरी 2013 का अवतरण (Text replace - "सिक्के" to "सिक़्क़े")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
संगारिया संग्रहालय, हनुमानगढ़

संगारिया संग्रहालय हनुमानगढ़, राजस्थान में स्थित है संगारिया संग्रहालय, संगारिया से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

  • इस संग्रहालय में देश की विभिन्न जगहों से चिकनी मिट्टी, पत्थर और धातु की बनी मूर्तियाँ, पुराने सिक़्क़े आदि को प्रदर्शित किया गया है।
  • इसके अलावा इस संग्रहालय में देवी पार्वती की 600 से 900 वर्ष पुरानी मूर्ति है।
  • संगरिया संग्रहालय में पंद्रहवीं शताब्दी की तीर्थंकर शांतिनाथ की मूर्ति, सत्रहवीं शताब्दी का तोरन और 5.5 ऊँचा कमंडल विशेष रूप से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बनाया गया है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख