सरकारी संग्रहालय उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
सरकारी संग्रहालय उदयपुर
राजकीय संग्रहालय, उदयपुर
राजकीय संग्रहालय, उदयपुर
विवरण सिटी पैलेस काम्‍पलेक्‍स के पास 'करन विलास महल' में स्थित है।
राज्य राजस्थान
नगर उदयपुर
प्रसिद्धि खुदाई वस्तुएँ, शिलालेख, मूर्तियां, चित्रकारी
खुलने का समय प्रात: 10.00 बजे से 4.30 बजे तक

सरकारी अथवा राजकीय संग्रहालय, उदयपुर राजस्थान के सिटी पैलेस काम्‍पलेक्‍स के पास 'करन विलास महल' में स्थित है। पहले ये गुलाब बाग़ में स्थित था और इसे विक्टोरिया हॉल कहा जाता था।

  • यह संग्रहालय खुदाई वस्तुएँ, शिलालेख, मूर्तियां, चित्रकारी और हस्तशिल्प कला के नमूनों के लिए प्रसिद्ध है।
  • कृष्ण और रुक्मिणी के मेवाड़ शैली में बने हुए बहुत से चित्र भी संग्रहालय में रखे हुए हैं।
  • यहाँ बहुत से प्रतिमाएं भी रखी हुई हैं। इसमें ख़ुर्रम (बाद में शाहजहाँ) का साफ़ा भी रखा हुआ है। ख़ुर्रम ने जब जहाँगीर के ख़िलाफ़ विद्रोह किया था तो वह उदयपुर में ही रहा था।
  • उदयपुर राजस्थान का एक ख़ूबसूरत शहर है। और उदयपुर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख