अंकिता रैना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Ankita Ravinderkrishan Raina से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अंकिता रैना
अंकिता रैना
अंकिता रैना
पूरा नाम अंकिता रविन्द्रकृष्णन रैना
जन्म 11 जनवरी, 1993
जन्म भूमि अहमदाबाद, गुजरात
अभिभावक पिता- रविंद्रकृष्णन
कर्म भूमि भारत
खेल-क्षेत्र टेनिस
प्रसिद्धि भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी
नागरिकता भारतीय
संबंधित लेख सानिया मिर्ज़ा
अन्य जानकारी अंकिता रैना ने आईटीएफ महिला सर्किट में 8 एकल और 14 युगल खिताब जीते हैं। अप्रॅल 2018 में उन्होंने एकल रैंकिंग के शीर्ष 200 में प्रवेश किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पाँचवीं खिलाड़ी बनीं।
अद्यतन‎

अंकिता रविन्द्रकृष्णन रैना (अंग्रेज़ी: Ankita Ravinderkrishan Raina, जन्म- 11 जनवरी, 1993) भारतीय टेनिस खिलाड़ी और महिला एकल में वर्तमान भारतीय नंबर एक हैं। उन्होंने आईटीएफ महिला सर्किट में 8 एकल और 14 युगल खिताब जीते हैं। अप्रॅल 2018 में उन्होंने एकल रैंकिंग के शीर्ष 200 में प्रवेश किया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पाँचवीं खिलाड़ी बनीं। 28 अगस्त 2017 को अंकिता रैना युगल रैंकिंग में दुनिया की नंबर 159 पर पहुँच गई। अंकिता ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में महिला एकल और मिश्रित युगल मुकाबलों में भी स्वर्ण पदक जीते। ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक, 2020 (टोक्यो ओलंपिक) में टेनिस की महिला युगल स्पर्धा में सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना की जोड़ी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।

परिचय

अंकिता रैना का जन्म 11 जनवरी 1993 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। उनके पिता का नाम रविंद्रकृष्णन है जो कि कश्मीरी मूल के हैं। जबकि उनकी माता भी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। टेनिस का शौक अंकिता रैना को बचपन से ही रहा। इसकी एक वजह यह भी है कि अंकिता के बड़े भाई जिनका नाम अंकुर रैना है, वे भी टेनिस खेलते थे और साथ ही उनकी मां को भी टेनिस का काफी शौक था और वे भी टेनिस खेलती थीं।[1]

टेनिस की शुरुआत तथा प्रशिक्षण

अंकिता रैना ने काफी छोटी उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू किया था। वे कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को जीत चुकी थीं, जिसके बाद महज 8 साल की उम्र में ही उन्होंने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किए गए एक टैलेंट हंट टूर्नामेंट के दौरान महाराष्ट्र की एक 14 साल की खिलाड़ी को मात दी थी। इसके बाद से ही उहोने अपने खेल को और भी निखारने के बारे में सोच लिया। उनके माता-पिता उन्हें साल 2007 में ट्रेनिंग के लिए पुणे लेकर गए जहां उन्होंने कोच हेमंत बेंद्रे से ट्रेनिंग लेना शुरू किया।

बचपन में अपने अच्छे करियर की शुरुआत के बाद अंकिता रैना ने साल 2009 के दौरान सपनों के शहर मुंबई के एक आईटीएफ टूर्नामेंट में अपना पहला खेल खेला था। जिसके बाद साल 2010 के दौरान अंकिता रैना ने स्थानीय आईटीएफ प्रतियोगिताओं में ऐसे ही अपने खेल का प्रदर्शन करना जारी रखा। साल 2011 में अंकिता रैना ने डबल्स में पार्टिसिपेट किया और इसके बाद आईटीएफ सर्किट फाइनल में अपनी जगह बनाई। यहाँ उन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन देश की खिलाड़ी ऐश्वर्या अग्रवाल के साथ दिखाया था। इस दौरान दोनों के ही खेल की काफी प्रशंसा भी हुई।[1]

तीन युगल खिताब

अंकिता रैना ने साल 2012 के दौरान देश की राजधानी नई दिल्ली में पहला पेशेवर एकल खिताब अपने नाम किया और युगल में तीन ख़िताब अपने नाम किए। उन्होंने अप्रॅल 2018 के दौरान निरुपमा संजीव, सानिया मिर्ज़ा, शिखा ओबेरॉय और सुनीता राव के बाद महिला एकल रैंकिंग के शीर्ष 200 में जगह बनाई थी। इस समय वे वर्ल्ड रैंकिंग में 181 पायदान पर पहुँच गई थीं। इसके बाद अगस्त 2018 में अंकिता रैना ने इंडोनेशिया (जकार्ता) में एशियाई खेलों के दौरान एकल स्पर्धा में कांस्य पदक को जीतकर अपना नाम बनाया।

एशियाई खेलों में एकल पदक

सानिया मिर्ज़ा के अलावा अंकिता रैना भारत की एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियाई खेलों में भारत को एकल पदक दिलाया है। जिसके बाद फ़रवरी 2019 के दौरान उन्होंने करियर की टॉप रैंकिंग हासिल की। अंकिता रैना ने सिंगल्स रैंकिंग में 165वीं पोजीशन हासिल की है जबकि डबल्स की बात करें तो वे इसमें 164वीं पोजीशन पर रही हैं। उन्होंने फ़रवरी 2019 के दौरान ही फेड कप में अपना पहला मुकाबला थाईलैंड के खिलाफ जीता था। जिसके बाद वे कजाकिस्तान के खिलाड़ी से हार गई थीं।[1]

ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक, 2020

ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक, 2020 (टोक्यो ओलंपिक) में टेनिस की महिला युगल स्पर्धा में सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना की जोड़ी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। इस भारतीय जोड़ी को उक्रेन की लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने 0-6, 10-6, 10-8 से हराया। सानिया और अंकिता ने पहले सेट में शानदार प्रदर्शन करते हए 6-0 से जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद यह भारतीय जोड़ी अपनी लय बरकरार नहीं रख पाईं। डेढ़ घंटे तक चले इस मुकाबले में आखिरकार भारत को हार का सामना करना पड़ा। एक समय 5-3 के स्कोर पर सानिया और अंकिता के पास अपनी सर्विस पर गेम जीतकर मैच के खत्म करने का बेहतरीन मौका था। उस दौरान भारतीय जोड़ी अपनी सर्विस नहीं बचा पाई। इसके चलते उक्रेन की बहनों की जोड़ी को वापसी करने का मौका मिल गया। इस हार के बाद महिला युगल स्पर्धा में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।[2]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 जानें कौन हैं भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ? (हिंदी) indiakestar.com। अभिगमन तिथि: 10 अगस्त, 2021।
  2. टेनिस में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना पहले ही दौर में हारीं (हिंदी) saridunia.com। अभिगमन तिथि: 10 अगस्त, 2021।

संबंधित लेख