भूपेंदर सिंह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Bhupender Singh Kaliraman से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

भूपेंदर सिंह कालीरमन (अंग्रेज़ी: Bhupender Singh Kaliraman) भारतीय धावक हैं। विभिन्न देशों में आयोजित हुए एशियन गेम्स सहित अनेकों अंर्तराष्ट्रीय खेलों में वह अनेकों बार पदक हासिल कर चुके हैं। वर्ष 2017 में उन्हें भारत सरकार ने देश के प्रतिष्ठित 'ध्यानचंद पुरस्कार' से सम्मानित किया है।

  • बल्लभगढ़ के अटाली गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय धावक भूपेंद्र सिंह कालीरमन 29 अगस्त, 2017 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • धावक भूपेंदर सिंह एशियन गेम्स सहित कई इंटरनेशनल गेम में मेडल जीत चुके हैं।
  • भूपेंदर सिंह ओएनजीसी में मैनेजर एच.आर. के पद पर हैं। उन्हें वहां एथलेटिक्स का इंचार्ज बनाया गया है।
  • ध्यानचंद पुरस्कार मिलने के बाद अग्रवाल कालेज से बीएससी करने वाले भूपेंदर सिंह का कहना था कि इससे जिम्मेदारी अब और बढ़ जाएगी। वह फरीदाबाद में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहले से अधिक मेहनत करेंगे।
  • वर्ष 2002, बुसान में हुए एशियन गेम्स में 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में भूपेंदर सिंह ने सिल्वर मेडल जीता।
  • वर्ष 2004 में एशियन एथलेटिक्स ग्रांड 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में 3 सिल्वर जीते।
  • वर्ष 2005 में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में साउथ कोरिया में कांस्य पदक जीता।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख