"जश्न मनाया जाय -आदित्य चौधरी": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
No edit summary
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
| style="width:35%"|
| style="width:35%"|
<poem style="color=#003333">
<poem style="color=#003333">
उनकी ख़्वाहिश, कि इक जश्न मनाया जाय
उनकी ख़्वाइश, कि इक जश्न मनाया जाय
छोड़कर मुझको हर इक दोस्त बुलाया जाय
छोड़कर मुझको हर इक दोस्त बुलाया जाय



12:41, 22 अगस्त 2013 का अवतरण

जश्न मनाया जाय -आदित्य चौधरी

उनकी ख़्वाइश, कि इक जश्न मनाया जाय
छोड़कर मुझको हर इक दोस्त बुलाया जाय

रौनक़-ए-बज़्म[1] के लायक़ मेरी हस्ती ही नहीं
यही हर बार मुझे याद दिलाया जाय

कभी जो शाम से बेचैन उनकी तबीयत हो
किसी मेरे ही ख़त को पढ़ के सुनाया जाय

कहीं जो भूल से भी ज़िक्र मेरा आता हो
यही ताकीद[2] कि मक़्ता[3] ही न गाया जाय

मेरे वो ख़ाब में ना आएँ बस इसी के लिए
ताउम्र मुझे अब न सुलाया जाय

कभी सुकून से गुज़रा था जहाँ वक़्त मेरा
उसी जगह मुझे हर रोज़ रुलाया जाय

क़ब्र मेरी हो, जिस पे उनका लिखा पत्थर हो
उन्ही का ज़िक्र हो जब मेरा जनाज़ा जाय



टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. बज़्म= सभा, गोष्ठी, महफ़िल
  2. ताकीद = कोई बात ज़ोर देकर कहना, हठ, ज़िद
  3. ग़ज़ल के आखरी शेर को जिसमें शायर का नाम अथवा उपनाम हो उसे ‘मक़्ता’ कहते हैं।