"कि तुम कुछ इस तरह आना -आदित्य चौधरी": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
छो ("कि तुम कुछ इस तरह आना -आदित्य चौधरी" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (अनिश्चित्त अवधि) [move=sysop] (अनिश्चित्त अवध)
No edit summary
 
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
मेरी झुकती सी गरदन में
मेरी झुकती सी गरदन में


सुबह की चाय की चुसकी की
सुबह की चाय की चुस्की की
तुम आवाज़ हो जाना
तुम आवाज़ हो जाना
सुगंधित तेल बन बिखरो
सुगंधित तेल बन बिखरो

05:27, 11 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

कि तुम कुछ इस तरह आना -आदित्य चौधरी

कि तुम कुछ इस तरह आना
मेरे दिल की दुछत्ती में
लगे ऐसा कि जैसे रौशनी है
दिल के आंगन में

बरसना फूल बन गेंदा के
मेरे भव्य स्वागत को
और बन हार डल जाना
मेरी झुकती सी गरदन में

सुबह की चाय की चुस्की की
तुम आवाज़ हो जाना
सुगंधित तेल बन बिखरो
फिसलना मेरे बालों में

रसोई के मसालों सी रोज़
महकाओ घर भर को
कढ़ी चावल सा लिस जाना
मेरे हाथों में होठों में

मचलना, सीऽ-सीऽ होकर
चाट की चटख़ारियों में तुम
कभी खट्टा, कभी मीठा लगो
तुम स्वाद चटनी में

मेरी आँखों के गुलशन में
रहो राहत भरी झपकन
सहमना और सिकुड़ जाना
छुईमुई बन के सपनों में

कहूँ क्या मैं तो
इक सीधा और सादा सा बंदा हूँ
ग़रज़ ये है कि मिलता है
तुम्हीं से सार जीवन में