जीने के लिए सदक़े कम थे [1] मरने के लिए लम्हे कम थे चाहत का भरोसा कौन करे रिश्ते के लिए वादे कम थे ये दास्तान ही ऐसी है सुनने के लिए राज़ी कम थे मयख़ाने में रिंदों से कहा [2] पीने वाले समझे कम थे कहना लिख कर भी चाहा तो लिखने के लिए काग़ज़ कम थे अब आँख अचानक भर आई रोने के लिए कोने कम थे जब सुकूं आख़री ढूंढ लिया अर्थी के लिए कांधे कम थे
विडियो / फ़ेसबुक अपडेट्स
सम्पादकीय लेख
कविताएँ