नीतू घंघास
नीतू घंघास (अंग्रेज़ी: Neetu Ghanghas, जन्म- 19 अक्टूबर, 2000) भारत की युवा मुक्केबाज़ हैं। उन्होंने बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022 में महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में नीतू घंघास ने इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में उन्होंने कनाडा की प्रियंका ढिल्लोन को दो राउंड में 5-0 से हराया; जिसके बाद रेफरी ने मैच रोक दिया और नीतू घंघास को विजेता घोषित किया।
परिचय
नीतू घंघास "भारत का मिनी क्यूबा" कहे जाने वाले ज़िलाभिवानी, हरियाणा के धनाना गांव की रहने वाली हैं. उनका जन्म 19 अक्टूबर, 2000 को हुआ। पिता जयभगवान की प्रेरणा से साल 2012 से नीतू ने मुक्केबाजी की शुरूआत की। नीतू घंघास के पिता चंडीगढ़ विधानसभा में सरकारी नौकरी करते हैं। वह भिवानी के गांव धनाना में रहकर मुक्केबाजी करती रही हैं। भिवानी के मुक्केबाज बिजेंद्र कुमार ने जब 2008 में देश के लिए ओलंपिक मेडल जीता तो उसके बाद से ही नीतू घंघास के पिता व नीतू के दिमाग में मुक्केबाजी का जुनून पैदा हो गया।
उपलब्धियाँ
नीतू घंघास को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज मैरीकॉम के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जाता है, जो कम भार वर्ग में देश के लिए मेडल लाने का दम रखती हैं।
- नीतू ने 2017 में आईबा यूथ वूमेन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।
- वर्ष 2018 में एशियन यूथ बॉक्सिंग में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
- साल 2022 में बुल्गारिया में हुई 73वें सरांडजा बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
- हालांकि इन उपलब्धियों के दोरान वर्ष 2016 व 2019 में नीतू घंघास को शोल्डर इंजरी का सामना भी करना पड़ा।
- वर्ष 2016 में पैल्विक इंजरी से रिक्वर होने के बाद नीतू ने आईबा यूथ बॉक्सिंग में मेडल जीता।
- साल 2019 में हुई शोल्डर इंजरी ने नीतू घंघास को लगभग दो साल तक मुक्केबाजी से दूर रखा। नीतू ने कॉमनवेल्थ खेल, 2022 में जाने से पहले कहा था कि उसे अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है कि कॉमनवेल्थ में गोल्ड आएगा और हुआ भी ऐसा ही।
- फ़रवरी 2022 में नीतू घंघास ने ऑलंपियन मुक्केबाज मैरीकाॅम को हराकर राष्ट्रमंडल खेल, 2022 में स्थान पक्का किया था। तभी से खेल प्रेमियों को उनसे पदक की उम्मीदें थीं। नीतू उन उम्मीदों पर खरा उतरीं और गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।[1]
कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022
बर्मिघम, इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022 में महिलाओं की मुक्केबाज़ी में भारत को अपना पहला गोल्ड मेडल मिल गया। हरियाणा की बॉक्सर नीतू घंघास ने यह पदक भारत की झोली में डाला। नीतू ने महिलाओं की मिनिममवेट कैटेगरी (45-48 कि.ग्रा.) के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश बॉक्सर डैमी जेड रेज़तान को शिकस्त दी।[2]
नीतू घंघास ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता। पांचों जजों ने एक मत होकर नीतू को 5-0 से विजय घोषित किया। फाइनल मुकाबले में नीतू का वही आक्रामक रूप देखने को मिला जो उन्होंने सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में दिखाया था। वह इंग्लैंड की बॉक्सर पर लगातार मुक्के बरसाती रहीं। इससे पहले नीतू ने सेमीफाइनल मैच में कनाडा की प्रियंका ढिल्लों को शिकस्त दी थी। उन्होंने इस मैच के तीसरे राउंड में कनाडाई बॉक्सर पर इतने मुक्के बरसाए थे कि रेफरी को खेल रोककर नीतू को विजेता घोषित करना पड़ा था। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी नीतू घंघास ने विपक्षी आयरिश बॉक्सर क्लाइड निकोल पर इस कदर मुक्के बरसाए थे कि दूसरे राउंड के बाद ही उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया था।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ हरियाणा की बॉक्सर नीतू घणघस (हिंदी) etvbharat.com। अभिगमन तिथि: 09 जुलाई, 2022।
- ↑ बॉक्सिंग में आया पहला गोल्ड (हिंदी) abplive.com। अभिगमन तिथि: 09 जुलाई, 2022।
संबंधित लेख