एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

तुकाराम के अनमोल वचन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
तुकाराम के अनमोल वचन
  • दुखकातर व्यक्तियों को दान देना ही सच्चा पुण्य है।
  • जो आघात सहन करता है, वहीं संत है।
  • प्रेम बोला नहीं जा सकता, बताया नहीं जा सकता, दिखाया नहीं जा सकता। प्रेम चित्त से चित्त का अनुभव है।
  • मेघ वर्षा करते समय यह नहीं देखता कि भूमि उपजाऊ है या ऊसर। वह दोनों को समान रूप से सींचता है। गंगा का पवित्र जल उत्तम और अधम का विचार किए बिना सबकी प्यास बुझाता है।
  • निश्चय के बल से ही फल की प्राप्ति होती है।
  • जैसे नमक के बिना अन्न स्वादरहित और फीका लगता है, वैसे ही वाचाल के कथन निस्सार होते हैं और किसी को रुचिकर नहीं लगते।
  • जो सत्य का पालन करता है, वही सज्जन है।


इन्हें भी देखें: अनमोल वचन, कहावत लोकोक्ति मुहावरे एवं सूक्ति और कहावत


टीका टिप्पणी और संदर्भ


संबंधित लेख