अविभाजित हिन्दुस्तान स्वतंत्रता प्राप्त करने से पूर्व के भारत को कहा जाता है। 15 अगस्त1947 को स्वतंत्रता प्राप्त करने से पूर्व भारत की सीमा में भौगोलिक रूप से वर्तमान पाकिस्तान तथा बंगला देश सम्मिलित थे जिसे सामान्यतः अविभाजित भारत अथवा अविभाजित हिन्दुस्तान अथवा ब्रिटिश भारत के नाम से जाना जाता है। भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के अनेक स्वतन्त्रता सेनानी अविभाजित भारत के उन हिस्सों के हैं जो स्वतंत्रता के बाद भारत देश से पृथक् होकर पाकिस्तान और बंगला देश नामक नये राष्ट्र बन चुके हैं।