एक तुम्हारा चित्र बनाया -दिनेश सिंह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।

देख चाँदनी को संग शशि के
हिय याद तुम्हारी ले आया
उर के सागर से मसि लेकर
अन्तःमन को पटल बनाया
एक तुम्हारा चित्र बनाया

सतरंग रंग से रंगी चुनर
लघु लघु मोती से चुनर सजाया
मन्द मन्द बह रही पवन त्यों
केश कपोलों पर बिखराया
एक तुम्हारा चित्र बनाया

सूर्य छितिज में डूब चुका औ
काली घटा गगन पर छायी
आलिंगन में भरकर अंबर से
मध्यम मध्यम जल बरसाया
एक तुम्हारा चित्र बनाया

नत झुकी झुकी सहमी सहमी
तरु छुईमुई ज्यों सकुचि सकुचि
हृदय पटल के निश्छल मंदिर में
यह चित्र एक पवित्र बनाया
एक तुम्हारा चित्र बनाया

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

स्वतंत्र लेखन वृक्ष