ज्वालामुखी पर्वत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

ज्वालामुखी पर्वतों (अंग्रेज़ी: Volcanic Mountains) का निर्माण ज्वालामुखी द्वारा फेंके गए पदार्थों से होता है। ज्वालामुखी पर्वत हवाई द्वीप का माउंट माउना लोआ व म्यांमार का माउंट पोपा के उदाहरण हैं।

  • जब ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा गाढ़ा होता है तो वह अधिक दूर तक नहीं फैल पता है और ज्वालामुखी के मुख के पास ही जमकर एक पर्वत का निर्माण करता है, जिसे ज्वालामुखी पर्वत कहते हैं।
  • जापान का फ्यूजियामा तथा म्यांमार का पोपा अम्लीय लावा से बना ज्वालामुखीय पर्वत है जबकि हवाई द्वीप समूह का मोनालोआ पर्वत क्षारीय लावा से बना ज्वालामुखीय पर्वत है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख