ग्रैनाडा
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रैनाडा एक नगर, स्पेन के ग्रैनाडा राज्य की राजधानी, 'सियरा नेवादा'[1] नामक पर्वत के पादक्षेत्र में गेनिल नदी के किनारे समुद्र तल से 2,195 फुट की ऊँचाई पर मैड्रिड-ग्रैनाडा अलजीसीराज रेलमार्ग पर मैड्रिड से 225 मील दक्षिण में स्थित है।[2]
- यह नगर उपजाऊ कृषि क्षेत्र में पड़ता है तथा उद्योग और व्यापार का केंद्र है, जहाँ चीनी, चुकंदर, वस्त्र, शराब, रसायनक, साबुन, काग़ज़, पटसन, जैतून का तेल, ट्रक, कंबल, हैट, जूता, वाष्पशील तेल, ताँबा, लोहा, कसीदाकारी की वस्तुओं आदि का उत्पादन होता है।
- ग्रैनाडा में रेशम के कीड़े भी पाले जाते हैं।
- यहाँ युद्ध सामग्री की सरकारी उद्योगशाला, सैनिक हवाई अड्डा, विश्वविद्यालय, ज्योतिष अनुसंधानालय, कई इतिहास प्रसिद्ध महल, मक़बरे, गढ़ तथा गिरजाघर हैं। इनके अतिरिक्त यहाँ 'आर्काइव्स ऑव दि रायल चांसरी' तथा बड़े पादरी का सिंहासन है।
- इतिहास प्रसिद्ध स्मारक चिन्हों के कारण यह नगर पर्यटकों के लिये आकर्षक है।
|
|
|
|
|