इन्दिरा पॉइन्ट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(इंदिरा पॉइंट से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

इन्दिरा पॉइन्ट भारतीय क्षेत्र में भूमि का अंतिम दक्षिणी छोर है, जो निकोबार द्वीप में स्थित है। यह 6.45 उत्तरी अक्षांश में स्थित है। पहले इसे 'पिगमैलियन पॉइन्ट' और थोडे समय के लिए 'इंडिया पॉइन्ट' के रूप में भी जाना गया था। बाद में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की यात्रा के दौरान इसे अपनी माँ और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी की स्मृति में 'इन्दिरा पॉइन्ट' नाम दे दिया।

  • इन्दिरा पॉइन्ट अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के संघशासित क्षेत्र में है।
  • यह सुमात्रा से 140 किलोमीटर और कैम्बल खाड़ी भारत का अंतिम परिचालन आधार के पॉइन्ट जीरो से 51 किलोमीटर दूर है।
  • 2004 में हिंद महासागर क्षेत्र में भूकंप से पैदा हुई सुनामी के कारण इन्दिरा पॉइन्ट का बड़ा भाग समुद्र में डूब गया। उस समय यहाँ स्थापित प्रकाश स्तंभ तक पानी चढ़ गया था।
  • इन्दिरा पॉइन्ट विदेशों से आने वाले समुद्री जीवों के बसने के लिए एक बेहतर और पसंदीदा स्थान है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख