टुण्ड्रा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:36, 19 मार्च 2013 का अवतरण (''''टुण्ड्रा''' एक प्रकार का बायोम<ref>ऐसी बड़ा क्षेत्र जह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

टुण्ड्रा एक प्रकार का बायोम[1] है। इस क्षेत्र में मुख्य रूप से बौनी झाड़ियाँ, घास, लाइकेन, काई और दलदली पौधे उगते हैं। विश्व के कुछ टुण्ड्रा प्रदेशों में छितरे हुए वृक्ष भी पाये जाते हैं। उत्तरी अमेरिका के टुण्ड्रा निवासियों को 'एस्किमो' तथा यूरेशिया के टुण्ड्रा निवासियों को 'लैप्स', 'फिन' या 'याकूत' कहा जाता है।

  • टुण्ड्रा प्रदेश में उगने वाले वृक्षों की बढोत्तरी कम तापमान और अपेक्षाकृत छोटे मौसम के कारण प्रभावित होती है।
  • इस क्षेत्र के निवासी- लैप, सैमोयेद तथा एस्किमो, अपने भोजन में मछली के अतिरिक्त रेनडीयर के मांस तथा दूध का उपयोग करते हैं।
  • फ़िनिश भाषा से टुण्ड्रा शब्द आया है, जिसका अर्थ होता है- 'ऊँची भूमि' या 'वृक्षविहीन पर्वतीय रास्त'।
  • टुण्ड्रा प्रदेशों के मुख्यत: तीन प्रकार हैं-
  1. आर्कटिक टुण्ड्रा
  2. अल्पाइन टुण्ड्रा
  3. अंटार्कटिक टुण्ड्रा
  • इस इलाके में रेनडीयर, कैरिबो, ध्रुवीय भालू, लोमड़ी, मस्क बैल तथा खरगोश आदि स्थानीय जीव पाये जाते हैं। यहाँ सील, ह्वेल और वालरस आदि जलचर जीव हैं। ग्रीष्म ऋतु में अनेक प्रकार के पक्षी भी यहाँ पाए जाते हैं।
  • यहाँ के निवासी ठंडी हवा से बचने के लिए बिना खिड़कियों और छोटे दरवाजे वाले घर बनाते हैं।
  • टुण्ड्रा निवासी सील मछली की चर्बी जलाकर अपने घरों को गरम रखते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. ऐसी बड़ा क्षेत्र जहाँ मौसम, भूगोल और वहाँ के निवासियों में समानता हो।

संबंधित लेख