वलित पर्वत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

वलित पर्वत (अंग्रेज़ी: Fold Mountains) से आशय उन पर्वतों से है, जिनका निर्माण वलन नामक भूगर्भीय प्रक्रिया के तहत हुआ है।

  • प्लेट विवर्तनिकी के सिद्धांत के बाद वलित पर्वत के निर्माण के बारे में यह माना जाता है कि भूसन्नतियों में जमा अवसादों के दो प्लेटों के आपस में करीब आने के कारण दब कर सिकुड़ने और सिलवटों के रूप में उठने से हुआ है।
  • टर्शियरी युग में बने वलित पर्वत आज सबसे महत्वपूर्ण पर्वत श्रृंखलाओं में से एक हैं, जैसे- ऐल्प्स, हिमालय इत्यादि।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख