वेताल -अशोक कुमार शुक्ला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 26 जनवरी 2017 का अवतरण (Text replacement - "==संबंधित लेख==" to "==संबंधित लेख== {{स्वतंत्र लेख}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।
वेताल -अशोक कुमार शुक्ला
Ashok.jpg
पूरा नाम अशोक कुमार शुक्ला
जन्म 5 जनवरी 1967
जन्म भूमि पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
मुख्य रचनाएँ कविता का अनकहा अंश(कविता-संग्रह 2009); पुनरावतरण (कहानी-संग्रह 2008); एक संस्कार ऋण (कहानी-संग्रह 2010)
भाषा हिन्दी,
शिक्षा एम.एससी. (भौतिक शास्त्र) एम.एड., पीएच.डी. (शिक्षा-शास्त्र)
पुरस्कार-उपाधि कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान 2011
विशेष योगदान अंतरजाल साहित्य योगदानकर्ता मंच की संकल्पना
नागरिकता भारतीय
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
अशोक कुमार शुक्ला की रचनाएँ


वेताल

Tour-menu3.gif

 
मुझे लगता है कि

हम सबकी पीठ पर

रात-दिन लदा रहता है

एक वेताल

जिसके सवालों का

उत्तर देने की कोशिश

जब भी

की हैं हमने तो

अधूरे जवाब पाकर

वह पुनः

लौट जाता है

घनघोर जंगल की ओर

और हम वेताल के बगैर

झुठला देते हैं

अपनी यात्रा केा

क्योंकि हमें बताया गया है कि वेताल केा

गंतब्य तक पहुॅचाना ही

हमारी यात्रा का उद्देश्य है

और उसके बगैर

हमें यात्रा जारी रखने की

अनुमति तक नहीं है

हम फिर ठगे से

एक नये वेताल को

अपनी पीठ पर लादे हुये

जारी रखते हैं

अपनी अंतहीन यात्रा,

काश! कभी इस वेताल के बगैर

यात्रा पूरी करने का

वरदान पाते हम!

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

स्वतंत्र लेखन वृक्ष