खूगा नदी मणिपुर राज्य के चुराचांदपुर में स्थित देखने में बहुत ख़ूबसूरत नदी है।
- खूगा नदी इम्फाल नदी की सहायक नदी है।
- यह नदी सिंगनगाट की पहाड़ियों से निकलती है।
- पर्यटकों को इस नदी के मनोरम दृश्य देखना बहुत पसंद है और वह इन दृश्यों को अपने कैमरों में कैद करके भी ले जाते हैं।
- खूगा नदी के पास ही लोकटक झील भी है जो खूगा नदी की भांति ही ख़ूबसूरत है।